Hanumankind का देसी अंदाज

18 March 2025 

Author: Shivangi

इंडियन रैपर Hanumankind फिर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गाने Run It Up को सिर्फ यूट्यूब पर 17 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.

Run It Up

Image Credit: Google

कुछ महीने पहले रिलीज हुए उनके Big Dawgs को भी अकेले यूट्यूब पर 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. आखिर ऐसा क्या है उनके रैप में. 

Big Dawgs

Image Credit: Google

Hanumankind का 3 मिनट 13 सेकंड का ये रैप सिर्फ हिप-हॉप ट्रैक नहीं है बल्कि इसमें इंडियन ट्रेडिशन भी खूब दिखाया गया है.

इंडियन ट्रेडिशन

Image Credit: Google

गाने की शुरुआत में एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए नजर आता है. इस कला को 'कलारीपयट्टू' कहते हैं. जो केरल के प्राचीन मार्शल आर्ट के रूप में जाना जाता है.

'कलारीपयट्टू'

Image Credit: Google

'कलारीपयट्टू' को दुनिया के सबसे पुराने मार्शल आर्ट फॉर्म्स में से एक माना जाता है. जिसकी शुरुआत करीब 5 हजार साल पहले हुई थी. 

मार्शल आर्ट

Image Credit: Google

रैप में एक महिला लाठी के साथ कलाबाजी करते हुए नजर आती है. इस कला को मर्दानी खेल कहते हैं, जो महाराष्ट्र का परंपरागत मार्शल आर्ट है.

मर्दानी खेल

Image Credit: Google

रैप में सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट भी दिखाई गई है, जिसमें लाठी और तलवार का इस्तेमाल किया जाता है. इस कला को 'गतका' कहते हैं.

गतका

Image Credit: Google

केरल और कर्नाटक की 'तेय्यम' कला को भी Run It Up में नजर आती है. इस कला में नृत्य, नाटक और संगीत शामिल होते हैं.

तेय्यम

Image Credit: Google