ग्रैमी जीतने वाली चंद्रिका टंडन कौन हैं?

4 Feb 2025

Author: Shivangi

Grammy Awards 2025 की लिस्ट आ गई है, जिसमें दुनियाभर से कई मशहूर लोगों के नाम शामिल हैं.

Grammy Awards 

Image Credit: Instagram

इस बार ग्रैमी जीतने वाले लोगों में Sabrina Carpenter, Beyoncé, Kendrick Lamar और भारतीय-अमेरिकी सिंगर Chandrika Tandon का नाम भी शामिल है. 

Chandrika Tandon

Image Credit: Instagram

Grammy Awards 2025 के जीतने वालों की लिस्ट में चंद्रिका टंडन इकलौती भारतीय-अमेरिकी सिंगर हैं.

भारतीय-अमेरिकी

Image Credit: Instagram

चंद्रिका टंडन को 'बेस्ट न्यू एज' और 'एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी' में Grammy Award मिला है. 

कैटेगरी 

Image Credit: Instagram

चंद्रिका टंडन ने साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादक Wouter Kellerman और जापान की सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ ग्रैमी जीता है. इन्हें और इनकी टीम को 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए Grammy Award मिला है.

Wouter Kellerman

Image Credit: Instagram

चंद्रिका टंडन चेन्नई से हैं और इनका बचपन भी यहीं बीता. इनकी मां भी संगीतकार ही थीं. 

संगीतकार 

Image Credit: Instagram

चंद्रिका टंडन PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई बड़ी बहन हैं. इंद्रा नूई 12 सालों तक इस कंपनी की बॉस रही हैं. 

इंद्रा नूई 

Image Credit: Instagram

इस साल के Grammy Award को Trevor Noah ने होस्ट किया था. जो Los Angeles में हुआ था. 

Trevor Noah

Image Credit: Instagram