3 Jan 2024
Author: Shivangi
अनिल शर्मा जो कि 'गदर' के डायरेक्टर हैं, उन्होंने हाल ही में OTT Play को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने 'गदर 3' पर बात की. उन्होंने कहा "गदर 3 बनाने का कोई प्लान नहीं हैं. मैं कभी न कभी 'गदर 3' बनाऊंगा, लेकिन अभी मैं उस पर काम नहीं कर रहा हूं".
Image Credit: Imdb
Kristen Stewart की फिल्म Love Me का ट्रेलर आ गया है. ये सैटेलाइट और सैटेलाइट बॉय की लव स्टोरी है. दोनों धरती से मनुष्यों से विलुप्त होने के बाद मिलते हैं.
Image Credit: Imdb
बीते दिनों खबर आई कि Squid Game के तीसरे सीज़न में Leonardo DiCaprio का स्पेशल कैमियो होने वाला है. सूम्पी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix ने इन ख़बरों को गलत बताया है.
Image Credit: Imdb
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस. एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB 29 दो पार्ट्स में बनेगी. रिपोर्ट में राजामौली की फिल्म को लेकर बताया गया, एसएस राजामौली जंगल एडवेंचर वाले जॉनरा में थ्रिल और जासूसी वाले एलिमेंट भी डालना चाहते हैं.
Image Credit: Imdb
रणवीर सिंह आजकल अपनी अगली फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका नाम 'धुरंधर' होगा. ‘उरी’ वाले आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोज़ और क्लिप लीक हुई हैं.
Image Credit: Imdb
मेकर्स ने अर्जुन कपूर, राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'पति, पत्नी और वो' फेम मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb
शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'देवा' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. पोस्टर में शाहिद मुंह में सिगरेट दबाए खड़े हैं और उनके पीछे अमिताभ बच्चन की 'दीवार' का पोस्टर लगा हुआ है.
Image Credit: Imdb
SSMB 29 के लिए देशभर के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. अभी भी कास्टिंग चल ही रही है. स्टार्स की फीस के चलते फिल्म का बजट न बिगड़े, उसके लिए राजामौली और महेश बाबू ने बीच का रास्ता ढूंढ लिया है.
Image Credit: Imdb