'जिगरा' के लिए आलिया भट्ट को कितने पैसे मिले?

17 Oct 2024

Author: Shivangi

आलिया भट्ट की 'जिगरा' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. आलिया और करण इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को 10 से 12 करोड़ दिए गए हैं. 

जिगरा

Image Credit: Imdb

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स के लिए 5 अलग-अलग कैटेगरीज़ में नॉमिनेट किया गया है. 

ऑल वी इमैजिन

Image Credit: Imdb

विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'मैच फिक्सिंग' का मोशन पोस्टर आ गया है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी 'कंवर खताना की किताब, 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' से इंस्पायर्ड है.

मैच फिक्सिंग

Image Credit: Imdb

सिटाडेल: हनी बनी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान वरुण धवन ने बताया कि YRF के आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक्शन फिल्में ऑफर करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा, "मैंने आदित्य चोपड़ा से कहा कि वो यंग लोगों के साथ एक्शन फिल्में क्यों नहीं बनाते?

सिटाडेल: हनी बनी

Image Credit: Imdb

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन, विकास बहल की फिल्म 'दरवाज़ा' में लीड रोल में नज़र आएंगी. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है.

 दरवाज़ा

Image Credit: Imdb

वरुण धवन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' के दूसरे शेड्यूल का शूट 6 नवंबर से गोवा में शुरू होगा. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

है जवानी तो इश्क होना है

Image Credit: Imdb

कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाए जाने के बाद अब सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' भारत में रिलीज़ होने वाली है. मिड डे में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 की जनवरी में इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

मिसेज

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने रिलीज़ के 26 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.  

कुछ कुछ होता है

Image Credit: Imdb