3 April 2025
Author: Shivangi
हाल ही में Fawad Khan और Vaani Kapoor की फिल्म 'Abir Gulaal' का टीजर रिलीज हुआ. जिसके बाद इंडिया में फवाद की वापसी को लेकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Image Credit: Instagarm
फवाद खान की कुछ फिल्में और ड्रामा हैं, जिन्हें एक बार जरूर देखें.
Image Credit: IMDB
साल 2014 में 'खूबसूरत' रिलीज हुई थी. फिल्म में फवाद के अलावा सोनम कपूर हैं.
Image Credit: IMDB
धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में फवाद खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने काम किया है. फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. 'कपूर एंड संस' साल 2016 में रिलीज हुई थी.
Image Credit: IMDB
'ऐ दिल है मुश्किल' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. जिसमें फवाद खान के अलावा रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय ने काम किया है. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
Image Credit: IMDB
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' एक पाकिस्तानी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फवाद के अलावा महिरा खान भी हैं. ये पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
Image Credit: IMDB
'मनी बैक गारंटी' साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैसल कुरैशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फवाद के अलावा Ayesha Omar, Hina Dilpazir और Ali Safina ने काम किया है.
Image Credit: IMDB
फिल्मों के अलावा फवाद खान की साल 2012 में आई 'हमसफर', 'जिंदगी गुलजार है' और 2014 में आई 'बेहद' भी काफी पॉपुलर हुई.
Image Credit: IMDB