3 April 2025
Author: Shivangi
साल 1997 में 'इश्क' आई थी. फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल नजर आए थे. लेकिन इन एक्टर्स के अलावा फिल्म के एक सीन में एक बच्ची भी थी. जानते हैं, ये बच्ची कौन सी हीरोइन है?
Image Credit: Instagram
'इश्क' फिल्म का सबसे ज्यादा हंसी लाने वाला सीन. इस सीन में अजय देवगन काजोल को देखने में इतने खो जाते हैं कि दो ऊंची इमारतों के बीच लगे एक पतली सी पाइप पर चलने लगते हैं.
Image Credit: Instagram
इस सीन में काजोल, जो सामने वाली छत पर हैं. उनके गोद में पिंक फ्रॉक में एक बच्ची होती है. क्या आप जानते हैं वो बच्ची कौन है?
Image Credit: Instagram
उस बच्ची का नाम फातिमा सना शेख है. फातिमा ने अपने बचपन के दिनों में कई फिल्मों में काम किया है.
Image Credit: Instagram
फातिमा सना शेख ने अपने बचपन के दिनों में कई फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में 'इश्क', वन 2 का 4, 'चाची 420', 'बड़े दिल वाला' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Image Credit: Instagram
जिसमें 'चाची 420' सबसे ज्यादा मशहूर हुई. ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें कमल हासन और तब्बू जैसे एक्टर शामिल हैं.
Image Credit: Instagram
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फातिमा सना ने काफी कम उम्र में सुनील शेट्टी, शाहरुख खान, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर के साथ काम किया.
Image Credit: Instagram
कुछ साल के ब्रेक के बाद सना 2016 में 'दंगल' फिल्म से अपनी वापसी की. फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा और जाइरा वसीम जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म इतनी हिट रही कि दुनियाभर में लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस किया.
Image Credit: Instagram