फादर्स डे 

14 June 2024

Credit: Shivangi

ये अमेरिकी फिल्म 2006 में आई थी. इस फिल्म में विल स्मिथ और उनके बेटे जोर्डेन स्मिथ ने लीड रोल किया है. इस फिल्म की कहानी अमेरिकी व्यवसायी ‘क्रिस गार्डनर’ पर बेस्ड है. ये फिल्म नेटफलिक्स पर उपलब्ध है. 

The pursuit of happyness

Credit: Google

Finding Nemo एक एनिमेटिड फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 'निमो' नाम की मछली के ईद-गिर्द घूमती है. जो अपने पिता से बिछड़ जाती है. 

Finding Nemo

Credit: Google

OMG 2 पिछले साल यानी 2023 में आई थी.  फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और आरुष वर्मा ने लीड रोल किया. इस फिल्म में पिता अपने बेटे को निर्दोष साबित करने के लिए खुद कोर्ट में केस लड़ता है.  

OMG 2

Credit: Google

Angrezi Medium 2020 में आई थी. फिल्म में इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर हैं. इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते की है. 

Angrezi Medium

Credit: Google

Bicycle Thieves एक इटालियन फिल्म है. ये फिल्म 1948 में आई थी. जिसे विट्टोरिओ दी सीका ने डायरेक्ट किया है. 

Bicycle Thieves 

Credit: Google

102 Not Out में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर हैं. साल 2018 में आई थी इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि कपूर के पिता का रोल किया है. फिल्म की कहानी बूढ़े बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. 

102 Not Out 

Credit: Google

Dear Dad में अरविन्द स्वामी और हिमांशु शर्मा ने लीड रोल किया है. अरविन्द स्वामी ने एक समलैंगिक का रोल किया जो अपने बेटे से इस बात को शेयर करता है. 

Dear Dad  

Credit: Google

इस फिल्म की कहानी गांधीजी और उनके बड़े बेटे हरिलाल के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय खन्ना और दर्शन जरिवाला ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. 

Gandhi,my father

Credit: Google