20 March 2025
Author: Shivangi
90s किड्स ने अपने बचपन के दिनों में खूब कार्टून्स देखे हैं. जिसमें उस उम्र में खूब यादें बनीं हैं.
Image Credit: Imdb
ये कार्टून चूहे और बिल्ली की दोस्ती और लड़ाई पर आधारित था. जिसकी शुरुआत 1940 में हुई थी. 'टॉम एंड जेरी' कार्टून के कुल 166 शॉर्ट्स थे.
Image Credit: Imdb
'द जंगल बुक' की कहानी रुडयार्ड किपलिंग की किताब 'द जंगल बुक' पर आधारित है. जिसमें मोगली नाम के एक लड़के का पूरा बचपन जानवरों के बीच बीतता है.
Image Credit: Imdb
'डक टेल्स' साल 1987 में शुरू हुआ था. जिसके कुल तीन सीजन हैं. ये कार्टून Disney Channel पर आता था.
Image Credit: Imdb
ये कार्टून शो साल 1969 में शुरू हुआ था. जिसके कुल 10 सीजन हैं. 'पिंक पैंथर' को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.
Image Credit: Imdb
'स्कूबी-डू, तुम कहाँ हो!' पांच लोगों की एक टीम है. जिसमें शैगी, फ्रेड, वेल्मा, डेफने और स्कूबी-डू शामिल हैं. ये लोग साथ में रहस्य सुलझाने का काम करते थे. ये शो साल 1969 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Imdb
'द पॉवरपफ गर्ल्स' एक अमेरिकी सुपरहीरो एनिमेटेड टेलीविज़न सीरीज़ है. जो साल 1998 में शुरू हुई और साल 2016 तक चली.
Image Credit: Imdb
ओसवाल्ड साल 2001 में शुरू हुआ था और साल 2003 तक चला. इस कार्टून में 'ओसवाल्ड' नाम के ऑक्टोपस की कहानी है.
Image Credit: Imdb