38 साल बाद श्रीनगर में फिल्म का प्रीमियर

15 Apr 2025

Author: Ritika

18 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का श्रीनगर में प्रीमियर होगा. 38 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर श्रीनगर में किया जाएगा.

'ग्राउंड जीरो' का प्रीमियर

Image Credit: IMDb

सनी देओल की 'जाट' को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) को गलत तरीके से दिखाया गया है.

'जाट' बॉयकॉट

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे. इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म का नाम 'दायरा' होगा.

करीना-पृथ्वीराज

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का पैच वर्क बॉडी डबल और जूनियर आर्टिस्ट की मदद से शूट कर लिया गया है. ऋतिक अभी भी अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन 

Image Credit: IMDb

'स्टूडेंट ऑफ द इयर 3' एक वेब सीरीज की तरह बनाई जा रही है.बताया जा रहा है कि इस 6 एपिसोड्स की सीरीज में शनाया कपूर का डबल रोल होगा.

शनाया का डबल रोल

Image Credit: IMDb

तापसी पन्नू की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'मुल्क' के सीक्वल का शूट शुरू हो गया है. इसे अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2018 में आई 'मुल्क' का दूसरा पार्ट है.

तापसी पन्नू की 'मुल्क 2'

Image Credit: IMDb

10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से अब तक 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. देशभर में इसने 40.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.

'जाट' के 50 करोड़

Image Credit: IMDb

Tom Cruise की अगली फिल्म में 'Emma D’Arcy भी नजर आएंगी. फिल्म को ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर Alejandro G. Iñárritu'डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का नाम अनाउंस नहीं हुआ है.

Tom Cruise- Emma D’Arcy  

Image Credit: IMDb