4 Dec 2024
Author: Shivangi
Netflix पर कई बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्में और सीरीज हैं. जिन्हें सभी को एक बार जरूर देखना चाहिए.
Image Credit: IMDB
ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज एक अमेरिकी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. जिस पर दो महिलाओं की हत्या का आरोप होता है. इस फिल्म को 13 सालों तक बनाया गया था, जिसके कुल 10 एपिसोड हैं.
Image Credit: IMDB
ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज साल 2021 में आई थी. जिसके 2 सीजन हैं. इस सीरीज की कहानी एक्ज़ोटिक एनिमल पार्क के मालिक के बारे में है. जिसे जानवरों के आसपास रहना काफी पसंद है.
Image Credit: IMDB
ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 1 घंटे 30 मिनट की है. जो साल 2017 में आई थी. फिल्म की कहानी एक किशोरी लड़की की है जिसका अपहरण हो जाता है.
Image Credit: IMDB
'करी एंड साइनाइड' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसकी कहानी जॉली जोसफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर देती है.
Image Credit: IMDB
'हाउस ऑफ सीक्रेट्स' साल 2021 में Netflix पर रिलीज हुई थी. जिसकी कहानी एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत के आस-पास घूमती है.
Image Credit: IMDB
'दी मेनेंडेज ब्रदर्स' की कहानी दो भाइयों की है, जिनके ऊपर अपने ही माता-पिता की हत्या का आरोप होता है. पूरी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उनपर चल रहे केस को दिखाया गया है.
Image Credit: IMDB
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को साल 2024 में Netflix पर रिलीज किया गया था. जिसके कुल 5 एपिसोड्स हैं. ये डॉक्यू सीरीज शीना बोरा मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के बारे में हैं.
Image Credit: IMDB