16 Oct 2024
Author: Shivangi
'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज हो चुका है. गाने के बारे में खास बात ये है कि इसमें पिटबुल और दिलजीत दोसांझ साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं. प्रीतम और तनिष्क बागची गाने के कम्पोज़र हैं.
Image Credit: Imdb
मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया है. वो 57 साल के थे. अतुल काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. परचुरे न केवल मराठी सिनेमा और थिएटर में फेमस थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.
Image Credit: Imdb
मेकर्स हॉरर कॉमेडी Ready or Not का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. फिल्म में Samara Weaving लीड रोल में नजर आएंगी.
Image Credit: Imdb
पीपिंगमून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 15 साल बाद स्मृति ईरानी टेलीविजन पर कमबैक करने जा रही है. वो फेमस टीवी शो 'अनुपमा' से वापसी कर सकती हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि शो में 15 साल का लीप आने वाला है.
Image Credit: Imdb
वरुण धवन और समांथा प्रभु की वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' का ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में आपको खूब सारा एक्शन और हल्की फुल्की कॉमेडी भी दिखाई देगी.
Image Credit: Imdb
1989 में टीवी पर शाहरुख खान का एक सीरियल आया करता था. जिसका नाम था 'फौजी'. अब कई सालों बाद इस शो का सीक्वल आने वाला है.
Image Credit: Imdb
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन कर रहे हैं. बीते दिनों कार्तिक ने पिंकविला से फिल्म पर चर्चा की. इसी इंटरव्यू में कार्तिक ने कियारा अडवाणी के बारे में बात की. जिससे लोग ये अंदाजा लगा रहे कि फिल्म में कियारा का कैमियो हो सकता है.
Image Credit: Imdb
मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजोऊ थांगजम ने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' के मेकर्स पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर और भेदभाव का आरोप लगाया है.
Image Credit: Imdb