दिलजीत और विल स्मिथ का भांगड़ा वाला वीडियो

7 April 2025  

Author: Shivangi

हॉलीवुड एक्टर Will Smith जिन्होंने 'अलादीन' , 'बैड बॉयज़' और 'मैन इन ब्लैक' जैसी फिल्में की हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वो Diljeet Dosanjh के साथ भांगड़ा कर रहे हैं.

विल स्मिथ

Image Credit: Instagram

पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. सेम वीडियो विल स्मिथ ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

वीडियो 

Image Credit: Instagram

वीडियो पोस्ट करते हुए दिलजीत ने लिखा 'पंजाबी आ गए ओए वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ'

पोस्ट 

Image Credit: Instagram

वीडियो की शुरुआत में विल स्मिथ मोबाइल फोन पर एक तस्वीर दिखाते हैं, जो दिलजीत की तस्वीर होती है. इसके बाद दिलजीत सच में आ जाते हैं और फिर दोनों भांगड़ा करने लगते हैं. 

तस्वीर

Image Credit: Instagram

दोनों जिस गाने पर नाच रहे होते हैं उस गाने का नाम 'गड्डी विच बेस चलता' है.

गाना 

Image Credit: Instagram

ये कोई पहली बार नहीं जब दिलजीत किसी इंटरनेशनल स्टार के साथ नाच रहे हैं. इससे पहले दिलजीत एड शीरन के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं. 

एड शीरन

Image Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ ने कुछ समय पहले ही दिल-लुमिनाती टूर इंडिया खत्म किया है जो 10 शहरों में आयोजित हुआ था. 

टूर

Image Credit: Instagram

इंडिया विल स्मिथ कुछ साल पहले इंडिया आए थे इस यात्रा में उन्होंने हरिद्वार में यात्रा की थी. 

विल स्मिथ इन इंडिया 

Image Credit: Instagram