दिलजीत की अगली फिल्म रिलीज होने वाली है!

14 Jan 2025

Author: Shivangi

दिलजीत दोसांझ ने काफी समय पहले 'पंजाब 95' की एक फिल्म में काम किया था. ये फिल्म ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी है. जो लंबे समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी. पर अब इस फिल्म को फ़रवरी में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. 

पंजाब 95

Image Credit: Imdb

राम चरण की की 'गेम चेंजर' ने पहले दिन देशभर से 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 21.6 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ ने 12 जनवरी को 17.25 करोड़ रुपये कमाये. 

गेम चेंजर

Image Credit: Imdb

कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म 16 दिनों में करीब 39.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है. फिलहाल 'बेबी जॉन' के चुनिंदा शोज़ ही चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था.

बेबी जॉन

Image Credit: Imdb

17 जनवरी को मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को थियेटर्स में री- रिलीज़ किया जाएगा. उससे पहले 15 जनवरी को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. 1998 में आई इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. 

सत्या

Image Credit: Imdb

खबरें हैं कि 'मिन्नल मुरली' फेम डायरेक्टर बेसिल जोसफ रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. इसके लिए दोनों कई मीटिंग्स भी कर चुके हैं. ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी, जो 'शक्तिमान' से इंस्पायर्ड होगी. फिल्म की फीमेल लीड के लिए वामिका गब्बी से बातचीत चल रही है.

वामिका गब्बी

Image Credit: Imdb

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के सीक्वल पर काम हो रहा है. इसके लिए विकी कौशल और अनन्या पांडे से बातचीत चल रही है. 

गली बॉय

Image Credit: Imdb

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'राजा साब' की रिलीज़ को फिर से आगे खिसका दिया गया है. 'राजा साब' 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. 

राजा साब

Image Credit: Imdb

अपनी अगली फिल्म के लिए धनुष और वेट्रीमारन एक बार फिर साथ में कोलैबोरेट करने जा रहे हैं. ये दोनों की साथ में पांचवी फिल्म होगी. इससे पहले ये दोनों लोग 'आदुकलम', 'असुरन' और 'वाडा चेन्नई' जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. 

धनुष

Image Credit: Imdb