आपकी सिनेमा की खुराक

18 Mar 2025

Author: Suryakant

आमिर खान फिल्म फेस्टिवल में 'दिल चाहता है' के शुरुआती शोज़ अजीब वजह से दो दिनों के कैसल करने पड़े. बुकिंग एप पर फिल्म के टिकेट अवेलेबल थे और बुक भी हो रहे थे. लेकिन फिल्म डाउनलोड ना हो पाने की वजह से ऐसा हुआ. 

'दिल चाहता है'

Image Credit: LT Cinema

पंकज त्रिपाठी AKA मिर्जापुर के कालीन भईया की बेटी आशी त्रिपाठी ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है. वो म्यूज़िक वीडियो 'रंग डारो'में नजर आने वाली हैं. 

आशी त्रिपाठी का डेब्यू

Image Credit: LT Cinema

गदर 2 जैसी बड़ी हिट देने के बाद सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा.  'जाट' में सनी को वन मैन आर्मी टाइप वाले रोल में दिखाया जाएगा.

'जाट' का ट्रेलर

Image Credit: LT Cinema

दुनियाभर से 760 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद फिल्म के नाम पर एक और रिकॉर्ड बन गया है. फिल्म की बुक माय शो पर 12 मिलियन यानी 1.20 करोड़ टिकट बिक चुकी हैं. ऐसा करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

'छावा' अभी भी छाई हुई है 

Image Credit: LT Cinema

सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर रुझान आना चालू हो गए. एक यूज़र ने लिखा, "वही पुराना म्यूज़िक, वही पुराना डांस का स्टाइल... मैं थोड़ा ज्यादा एक्स्पेक्ट कर रहा था."

 'सिकंदर' का नया गाना

Image Credit: LT Cinema

सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी 'एनिमल' वाले लुक में दिख रहे हैं. खास बात ये है कि ऐड में संदीप रेड्डी वांगा भी हैं.

'एनिमल' में MSD

Image Credit: LT Cinema

प्रभास के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया, '' 'स्पिरिट' की कहानी एक ईमानदार पुलिसवाले की होगी. जो अपने काम को सबकुछ मानता है. गलत काम करने वालों के प्रति बहुत क्रूर है.

'स्पिरिट' की कहानी

Image Credit: LT Cinema

आदित्य धर के निर्देशन में रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस पिक्चर के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

'धुरंधर'

Image Credit: LT Cinema