15 Jan 2025
Author: Shivangi
आदित्य चोपड़ा की 'धूम 4' की तैयारी शुरू हो चुकी है. मेकर्स इस फिल्म को बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में रणबीर कपूर का लुक अलग होने वाला है. ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है.
Image Credit: Imdb
कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर गणेश आचार्य ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म का नाम है 'सिर्फ तुम'. ये एक लव स्टोरी है जिसे 'बागी' फेम दीपक शिवदासानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
Image Credit: Imdb
यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म 'चोर निकल के भागा' के सीक्वल पर काम चल रहा है. फिल्म को अजय सिंह डायरेक्ट करेंगे. इस साल फर्स्ट हाल्फ में फिल्म का शूट शुरू किया जा सकता है.
Image Credit: Imdb
हाल ही में मधुर भंडारकर ने शाहरुख़ खान के साथ अपनी डिब्बाबंद हुई फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' पर बात की. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म पर दोबारा काम करेंगे, तो उन्होंने कहा, " वो रखी है पिक्चर. वो एक बहुत बढ़िया स्क्रिप्ट थी. मैं हमेशा उस फिल्म को बनाना चाहता था.
Image Credit: Imdb
Netflix की फिल्म 'रात अकेली है' के सीक्वल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ चित्रांगदा सिंह स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. नवाज़ इस फिल्म में इंस्पेक्टर जटिल यादव के रोल में दिखाई देंगे.
Image Credit: Imdb
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ विलेन बने थे. अब फिल्म की असफलता पर जैकी श्रॉफ ने बात की. जैकी ने इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए कहा, "फिल्म के अच्छा परफॉर्म ना करने पर दुःख होता है. पर खुद के लिए नहीं, प्रोड्यूसर्स के लिए".
Image Credit: Imdb
एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का टीज़र आ गया है. ये फिल्म भगवान नरसिंह की कहानी बताएगी. फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'महावतार नरसिम्हा' 3 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Image Credit: Imdb
Disney की हिट एनिमेटेड फिल्म फ़्रैन्चाइज़ है Moana. अब बक वूडॉल नाम के एक एनिमेटर ने डिज़्नी पर कॉपीराइट इन्फ्रिजन्मेंट का केस कर दिया है. उनका कहना है कि 'मोआना' में बिना परमिशन उनका स्क्रीनप्ले कॉपी किया है. इसलिए उन्होंने कंपनी पर 86,657 करोड़ रुपये का केस किया है.
Image Credit: Imdb