'धड़कन' फिल्म से सीखें 'इंग्लिश बोलना'

03 Apr 2025

Author: Ritika

'दो महीने में अंग्रेजी बोलना सीखें.' 'इंग्लिश बोलना सीखने के लिए यहां संपर्क करें.' इंग्लिश बोलना पढ़ाने और सिखाने वाले ऐसे विज्ञापन आपको कहीं ना कहीं तो दिखे ही होंगे.

अंग्रेजी

Image Credit: Google

अब अंग्रेजी सीखने के लिए लोग कोचिंग सेंटर में एडमिशन भी ले लेते हैं. हालांकि, कई लोग फिल्मों या किताबों से भी इंग्लिश सीखने की कोशिश करते हैं.

इंग्लिश सीखना

Image Credit: Google

लेकिन एक फिल्म है, जो डायलॉग के बीच-बीच में इंग्लिश सिखाने का काम भी करती है. इस फिल्म का नाम है 'धड़कन', जिसमें अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी अहम किरदार में हैं.

धड़कन

Image Credit: IMDb

'धड़कन' फिल्म में एक बार कोई इंग्लिश में वाक्य बोलता है. फिर थोड़ा सा ठहर कर उसे हिंदी में भी बोलता है. ऐसे ही कुछ डायलॉग आपको बताते हैं.

अंग्रेजी-हिंदी

Image Credit: IMDb

फिल्म में शिल्पा शेट्टी पूछती है 'What do you Mean?' जिसके बाद वो हिंदी में बोलती है, 'क्या मतलब है तुम्हारा'

शिल्पी शेट्टी

Image Credit: India Today

फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी को कहते हैं, 'You're Looking so Beautiful.' फिर वो हिंदी में कहते हैं,' तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो'

अक्षय कुमार

Image Credit: thelallantop

सुनील शेट्टी के इंग्लिश डायलॉग, '20 crore' और 'competition'. हिंदी में इन्हें दोबारा बोलते हुए वो कहते हैं, '20 करोड़' और मुकाबला'.

सुनील शेट्टी

Image Credit: thelallantop

महिमा चौधरी भी फिल्म में इंग्लिश सिखाती है. वो पहले पूछती हैं,' What did you just do?' फिर वो हिंदी में कहती है, 'क्या किया तुमने?'

महिमा चौधरी

Image Credit: Social