जेहन में सिरहन पैदा करने वाली क्राइम फिल्में 

14 Apr 2025

Author: Ritika

The Talwars Behind Closed Doors डबल मर्डर पर बेस्ड है. इसमें एक टीनएज लड़की और उसके घर में काम करने वाले शख्स की हत्या हो जाती है.

The Talwars

Image Credit: IMDb

इस फिल्म में इडाहो की रहने वाली एक बच्ची को उसके ही पड़ोस में रहने वाला एक शख्स किडनैप कर लेता है. ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है.

Abducted in Plain Sight

Image Credit: IMDb

Taken Together: Who Killed Lyric and Elizabeth? सीरीज में दो कजिन्स गायब हो जाती हैं और उनकी बॉडी कई महीनों बाद मिलती है.

Lyric-Elizabeth

Image Credit: IMDb

ये डॉक्यूमेंट्री सीरीयल कीलर Yoo Young-chul के भयानक अपराधों की पड़ताल करती है. 2002 के पास उसने कई अमीर लोगों की हत्या की थी.

The Raincoat Killer

Image Credit: IMDb

एक कपल को उनके घर से किडनैप किया जाता है. लड़का जैसे-तैसे बचकर पुलिस के पास पहुंचता है लेकिन कोई उसकी बातों पर भरोसा नहीं करता. लेकिन इसके बाद जो होता है, वो भयानक है.

American Nightmare

Image Credit: IMDb

ये सीरीज 1966 में हुए Sister Catherine Cesnik के अनसुलझे मर्डर पर बेस्ड है. इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे स्कूल में एक Priest यौन शोषण में शामिल था.

The Keepers

Image Credit: IMDb

Sugarcane डॉक्यूमेंट्री फिल्म कनाडा के भारतीय आवासीय स्कूल में बच्चों के दुर्व्यवहार और लापता होने की जांच पर बेस्ड है.

Sugarcane

Image Credit: IMDb

ये सीरीज में हिंसक हत्यारों की जांच, गिरफ्तारी और सजा पर आधारित है.

Catching Killers

Image Credit: IMDb