Date: July 19, 2023
By Anjali Pateriya
बॉलीवुड में इश्क के कितने रंग?
बॉलीवुड में कई बार प्यार के इज़हार के लिए रंगों का सहारा लिया जाता है. इश्क का ये रंग कभी केसरिया तो कभी सफेद रहा है.
Pic Courtesy: pinterest
लाल इश्क
लाल रंग आमतौर पर प्यार के रंग के रूप में देखा जाता है. 'गोलियों की रास लीला राम लीला के गाने' के गाने में भी 'लाल इश्क' की बात है.
Pic Courtesy: jio saavan
केसरिया
वहीं ब्रह्मास्त्र में इश्क को केसरिया बताया गया. इसी थीम पर अरिजीत सिंह का गाना काफी फेमस हुआ.
Pic Courtesy: jiosaavan
सफेद
राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा की फिल्म 'शादी में ज़रूर आना' के गाने 'जोगी' में यही इश्क सफ़ेद रंग का हो गया.
Pic Courtesy: jiosaavan
गुलाबी
सुशांत सिंह राजपुत की 'शुद्ध देसी रोमांस' के गाने में बताया गया कि जब प्यार का इज़हार हुआ तो सब कुछ गुलाबी-गुलाबी दिख रहा था.
Pic Courtesy: jiosaavan
सतरंगी रे
SRK की 'दिल से' में दिल के साये को सातों रंगो से जोड़ा गया है. 'तू ही तू सतरंगी' गाना अब भी पॉपुलर है.
Pic Courtesy: jiosaavan
गेरुआ
दिलवाले का गाना रंग दे तू मोहे गेरुआ, रंग और इश्क से जुड़े गानों में सबसे ज़्यादा फेमस है.
Pic Courtesy: jiosaavan
हरा रंग
देवदास के इस गाने में दिल की दस्तक को हरे रंग से जोड़ा गया है. ये गाना भी काफी फेमस है.
Pic Courtesy: jiosaavan
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना