04 Apr 2025
Author: Ritika
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CID में ACP प्रद्युमन का रोल निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम शो को अलविदा कहने वाले हैं. CID के अगले एपिसोड में उनका निधन दिखाया जाएगा. फिर वे शो छोड़ देंगे.
Image Credit: IMDb
एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.
Image Credit: IMDb
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म का दूसरा अनाउंसमेंट वीडियो या प्रोमो शूट है.
Image Credit: IMDb
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने केसरी 3 से जुड़ा अपडेट देते हुए कहा, "हमें अब केसरी 3 की तैयारी करनी है. ये फिल्म हरि सिंह नलवा की कहानी पर हो सकती हैं."
Image Credit: IMDb
कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म में साथ काम करेंगे. खबर है कि ये फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी. लेकिन वो सांप और इंसान की लड़ाई के कॉन्सेप्ट से संतुष्ट नहीं थे.
Image Credit: IMDb
अल्लू अर्जुन और एटली एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. इसे टेंटेटिवली A6 बुलाया जा रहा है. खबर है कि इस एटली इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात कर रहे हैं.
Image Credit: IMDb
शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की फिल्म साइकोलॉजिकल-थ्रिलर 'डर' सिनेमाघरों में 4 अप्रैल को री-रिलीज हो गई है. फिल्म 1993 में पर्दे पर आई थी.
Image Credit: IMDb
Nicole Kidman की सीरीज 'Nine Perfect Strangers' अमेरिका में Hulu पर 21 और ऑस्ट्रेलिया में Prime Video पर 22 को आएगी. इसका पहला सीजन साल 2021 में आया था.
Image Credit: IMDb