बॉलीवुड में री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट

19 Feb 2025

Author: Ritika

बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें फिर से सिनेमाघरों में उतारा गया. इन्हें पब्लिक से प्यार भी खूब मिल रहा.  

री-रिलीज 

Image Credit: IMDb

2016 में आई 'सनम तेरी कसम' फ्लॉप हुई थी. लेकिन 2025 में दोबारा रिलीज हुई ये फिल्म अब सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है.

सनम तेरी कसम

Image Credit: IMDb

'लैला मजनू' 2018 में रिलीज हुई थी. उस समय फिल्म फ्लॉप हो गई थी. लेकिन 2024 में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म को री-रीलीज किया गया. लोगों को फिल्म काफी पसंद आईं.

लैला मजनू

Image Credit: IMDb

2011 में आई फिल्म रॉकस्टार' एवरेज हिट थी. इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी अहम किरदार में थे. री-रिलीज में भी फिल्म को पसंद किया गया.

रॉकस्टार

Image Credit: IMDb

2018 में आई 'तुम्बाड' को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने उस समय खास कमाई नहीं की थी. लेकिन 2024 में री-रिलीज के दौरान इसने खुद की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

तुम्बाड

Image Credit: IMDb

2013 में आई 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म को 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में हैं.

ये जवानी है दीवानी

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' 2003 में आई थी. फिल्म को 2024 में नवंबर महीने में री-रीलीज किया गया था.  

कल हो ना हो

Image Credit: IMDb

2004 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीर जारा' में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी अहम किरदार में थे. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. 2024 में इसे री-रीलीज किया गया था.

वीर जारा

Image Credit: IMDb