8 April 2025
Author: Shivangi
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो हिट हुई हैं. लेकिन ये हिट हुई फिल्में बॉलीवुड की ओरिजिनल फिल्म नहीं हैं. बल्कि इन फिल्मों को या तो हॉलीवुड से उठाया गया है, या फिर साउथ से.
Image Credit: Imdb
'कबीर सिंह' साल 2019 में रिलीज हुई एक एक्शन और रोमांटिक फिल्म है. इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया है. उस साल ये फिल्म काफी हिट हुई. जो साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है.
Image Credit: Imdb
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' हॉरर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. जो मलयालम फिल्म 'मणिचित्रथझु' का रीमेक है.
Image Credit: Imdb
'एक विलेन' 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक्शन रोमांटिक थी. जो अपने गानों के लिए भी काफी मशहूर हुई. इस फिल्म को I Saw the Devil का रीमेक बताया जाता है.
Image Credit: Imdb
साल 2012 में आई फिल्म 'बर्फी' की कहानी और डायरेक्शन को काफी पसंद किया गया. लेकिन इस फिल्म को कोरियाई फिल्म Lover's Concerto का रीमेक बताया जाता है.
Image Credit: Imdb
अपने करियर के शुरूआती दौर में शाहरुख खान ने 'बाज़ीगर' नाम की एक फिल्म की थी. जो 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म हिट रही. फिल्म को हॉलीवुड फिल्म A Kiss Before Dying का रीमेक बताया जाता है.
Image Credit: Imdb
ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान और आसीन ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म तमिल फिल्म 'गजनी' का रीमेक है.
Image Credit: Imdb
साल 2012 में आई फिल्म 'ओ माय गॉड' में अक्षय कुमार और परेश रावल ने काम किया है. इस फिल्म को Gods का रीमेक बताया जाता है.
Image Credit: Imdb