7 Dec 2024
Author: Shivangi
बॉलीवुड फिल्मों के कई ऐसे कॉमेडी कैरेक्टर हैं, जो आपको सोशल मीडिया और मीम पेज पर खूब दिखेंगे. फिल्मों के इन कैरेक्टर को देखकर आज भी लोगों को खूब हंसी आती है.
Image Credit: Imdb
'छोटा पंडित' भूल-भुलैया फिल्म का एक किरदार है. जिसे राजपाल यादव ने निभाया था. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
Image Credit: Imdb
'चुचा' का किरदार वरुण शर्मा ने निभाया था. जो 'फुकरे' फिल्म का हिस्सा है. ये फिल्म 2013 में आई थी.
Image Credit: Imdb
'सर्किट' मुन्ना भाई MBBS का किरदार है. जिसे अरशद वारसी ने निभाया था. ये फिल्म 2003 में आई थी.
Image Credit: Imdb
'थ्री इडियट्स' साल 2009 में आई थी. इस फिल्म के चतुर रामलिंगम किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Image Credit: Imdb
'हेरा फेरी' के 'बाबू राव' के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसे परेश रावल ने निभाया था. ये फिल्म साल 2000 में आई थी. वहीं इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में रिलीज हुआ था.
Image Credit: Imdb
'वसूली भाई' गोलमाल के सभी पार्ट में है. इस किरदार को मुकेश तिवारी ने निभाया था. 'वसूली भाई' का गेटअप संजय दत्त की तरह रखा गया था.
Image Credit: Imdb
'जेलर' का किरदार असरानी ने निभाया था. ये किरदार 'शोले' फिल्म का है. जो साल 1975 में आई थी.
Image Credit: Imdb