मर्डर मिस्ट्री वाली बेहतरीन फिल्में 

25 March 2025 

Author: Shivangi 

अगर किसी को सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो उन्हें मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में भी जरूर पसंद आएंगी. कई ऐसी मर्डर मिस्ट्री फिल्में हैं, जिनमें मिस्ट्री की गुत्थी बड़े दिलचस्प तरीके से सुलझाई गई है.  

मर्डर मिस्ट्री

Image Credit: IMDB

साल 2012 में आई फिल्म 'कहानी' के डायरेक्टर सुजॉय घोष हैं और इसमें विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एक गर्भवती महिला की है, जो भारत आकर अपने लापता पति को ढूंढने की कोशिश करती है.  

कहानी  

Image Credit: IMDB

'दृश्यम' साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म की कहानी तब्बू के किरदार के बेटे की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें जबरदस्त सस्पेंस है.  

दृश्यम 

Image Credit: IMDB

'तलवार' में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म की कहानी को 'आरुषि हत्याकांड' से प्रेरित बताया जाता है.  

तलवार

Image Credit: IMDB

'रात अकेली है' नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म है. इसमें नवाज़ुद्दीन ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, जो एक अमीर परिवार में हुई हत्या की जांच करता है. 

रात अकेली है  

Image Credit: IMDB

'अंधाधुन' एक कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसकी कहानी एक पियानो बजाने वाले शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

अंधाधुन 

Image Credit: IMDB

'तलाश' साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जो एक मर्डर की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करता है. इसमें आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.  

तलाश  

Image Credit: IMDB

'बदला' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने काम किया है. फिल्म की कहानी एक हत्या के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें जबरदस्त ट्विस्ट हैं. 

बदला

Image Credit: IMDB