'केसरी चेप्टर 2' के अलावा कोर्टरूम वाली फिल्में

23 May 2023

Author Author Name

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की 'केसरी चैप्टर 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा कोर्टरूम में शूट किया गया है. 

'केसरी चैप्टर 2'

Image Credit: Imdb

फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा कोर्टरूम में शूट किया गया है. इस फिल्म के अलावा भी कई और फिल्में हैं. जो कोर्टरूम में फिल्माई गई हैं. 

कोर्टरूम

Image Credit: Imdb

'जय भीम' तमिल भाषी फिल्म है, जिसे टी.जे. ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सूर्या, प्रकाश राज, राजिशा विजयन, लिजोमोल जोस और राव रमेश ने काम किया है. 2021 में आई इस फिल्म के आधे से ज्यादा सीन कोर्टरूम में शूट हुए हैं. 

जय भीम

Image Credit: Imdb

'गार्गी' साल 2022 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म थी. जिसे गौतम रामचंद्रन ने लिखा और डायरेक्ट किया. अपनी कहानी के कारण ज्यादातर सीन कोर्टरूम में ही फिल्माए गए हैं. 

गार्गी

Image Credit: Imdb

ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सेवेज वर्कर के बारे में है. इस फिल्म में लोअर कोर्ट के बारे में दिखाया गया है. 

कोर्ट

Image Credit: Imdb

'जॉली एलएलबी' साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव ने काम किया है. ये एक कॉमेडी कानूनी ड्रामा फिल्म है. 

जॉली एलएलबी

Image Credit: Imdb

'जॉली एलएलबी 2' साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी और सौरभ शुक्ला ने काम किया है. ये फिल्म कानूनी ड्रामा फिल्म है. 

जॉली एलएलबी 2

Image Credit: Imdb

'पिंक' साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी जैसे ऐक्टर ने काम किया है. इस फिल्म का काफी हिस्सा कोर्टरूम में शूट हुआ है. 

पिंक

Image Credit: Imdb