भारत की संस्कृति का परिचय करवाने वाली फिल्में

15 Apr 2025

Author: Shivangi

कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने अपनी कहानी के जरिए भारत की संस्कृति दिखाने की कोशिश की है. इस लिस्ट में स्वदेश, रंग दे बसंती और Eat Pray and Love जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्में 

Image Credit: IMDB

'स्वदेश' साल 2004 में रिलीज हुई थी. जिसे डायरेक्ट किया आशुतोष गोवारिकर ने. फिल्म में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी, किशोरी बल्लाल और दया शंकर पांडे ने काम किया.

स्वदेश

Image Credit: IMDB

'स्वदेश' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है. जिसमें एक साइंटिस्ट अपनी NASA की नौकरी छोड़ कर भारत वापस आता है.

सच्ची घटना

Image Credit: IMDB

Eat Pray Love फिल्म की कहानी Elizabeth Gilbert की लिखी किताब से ली गई है. फिल्म की कहानी में एलिज़ाबेथ खुद की खोज के लिए इटली, भारत और इंडोनेशिया में यात्रा करती है. जिससे वह इन देशों की संस्कृति देखती है. जिससे उसे खुद को समझने में मदद मिलती है.

Eat Pray and Love

Image Credit: IMDB

The Namesake फिल्म की कहानी झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यास 'गांगुली परिवार' पर आधारित है. जो अमेरिका में बस जाते हैं. फिल्म में दो संस्कृतियों के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है

The Namesake

Image Credit: IMDB

'रंग दे बसंती' एक सामाजिक और राजनीतिक ड्रामा फिल्म है. जिसके डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं. फिल्म में आमिर खान, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान और वहीदा रहमान ने काम किया है.

रंग दे बसंती

Image Credit: IMDB

साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म में आमिर खान ग्रेसी सिंह रैचेल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न ने काम किया है.

लगान

Image Credit: IMDB

'लगान' रानी विक्टोरिया के ब्रिटिश राज के समय के एक सूखे गांव पर बेस्ड है. जिन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है.

कहानी

Image Credit: IMDB