7 June 2024
Credit: Shivangi
इस फिल्म में विल स्मिथ, मार्टिन लॉरेंस और वनेसा हजेंस जैसे एक्टर हैं. ये 1995 में आई 'बैड बॉयज' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है.
Credit: Google
फिल्म को 2020 में आई 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' के आगे की कहानी से आगे बढ़ाया गया है. जहां कैप्टन कोनार्ड हॉवर्ड की मौत के बाद ड्रग माफिया उन्हें घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसा देते हैं.
Credit: Google
आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'मुंजया' पहली ऐसी इंडियन फिल्म है जिसमें किसी CGI जनरेटेड किरदार को हीरो बनाया गया है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट के लिए ब्रिटिश कंपनी DNEG से कोलैबरेट किया गया है.
Credit: Google
इस फिल्म में शरवरी वाघ लीड एक्टर हैं. उनके अलावा अभिनेता अभय वर्मा, मोना और एस सत्यराज भी हैं.
Credit: Google
मनामे को श्रीराम आदित्य ने डायरेक्ट किया है. ये एक तेलुगु रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शरवानंद और कृति शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
Credit: Google
सत्यभामा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसे सुमन चिक्कला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में काजल अग्रवाल ने लीड रोल किया है. ये फिल्म तेलगु में रिलीज होगी.
Credit: Google
Haraa एक तमिल फिल्म है. जिसे विजय श्री द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में एक्टर मोहन लीड रोल में हैं.
Credit: Google
मोहन इस फिल्म से 14 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे. मोहन के अलावा इस फिल्म में अनुमोल और योगी बाबू ने भी काम किया है. Haraa एक एक्शन फिल्म है.
Credit: Google