500 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में

13 Mar 2025

Author: Ritika

कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा का थोड़ा मुश्किल दौर चल रहा है. बड़े बजट की फिल्म भी फ्लॉप हो रही है, या फिर अपने बजट के आस-पास ही कमाई कर रही है.

हिंदी सिनेमा

Image Credit: IMDb

हॉलीवुड फिल्मों के लिए 500-1000 करोड़ जहां सामान्य बात है. वहीं बॉलीवुड की अब तक सिर्फ 6 फिल्में ही 500 करोड़ के क्लब में पहुंची हैं.

बॉलीवुड

Image Credit: IMDb

2023 में आई शाहरुख खान की जवान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे.

Jawan (2023)

Image Credit: IMDb

Maddock की फिल्म जिसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपये कमाए थे. साथ ही ये फिल्म सबसे बड़ी हिंदी हिट सीक्वल भी थी.

Stree 2 (2024)

Image Credit: IMDb

रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Animal थी. इसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 553.87 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को लेकर लोगों ने नेगेटिव रिव्यू भी काफी दिए थे.

Animal (2023)

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान की 'पठान' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म YRF Spy Series की हाईएस्ट-ग्रॉसिंग फिल्म थी.

Pathan (2023)

Image Credit: IMDb

ये फिल्म भी सीक्वल थी और हिट भी हुई थी. इसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 525.7 का कलेक्शन किया था.

Gadar 2 (2023)

Image Credit: IMDb

'छावा' विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी है. फिल्म अब तक 519.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है. कुछ दिनों बाद इसे सिनेमाघरों में उतरे 1 महीना हो जाएगा. 

Chhaava (2025)

Image Credit: IMDb