Date: June 26, 2023
By Manasi Samadhiya
2023 में ये फिल्में पूरे कर रहीं 10 साल
'ये जवानी है दीवानी'
हाल ही में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने अपनी रिलीज़ के 10 साल पूरे किए. इस मौके पर फिल्म की टीम ने एक मज़ेदार री-यूनियन भी किया. इस साल और भी कई फिल्में 10 साल पूरे कर रही हैं.
आशिकी 2
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'आशिकी 2' एक हिट फिल्म थी. इसके गानों का ज़ोरदार बज़ था. इस साल ये फिल्म भी 10 साल पूरे कर रही है.
गोलियों की रासलीला - रामलीला
2013 दीपिका पादुकोण का साल था. इस साल दीपिका ने कई वर्सेटाइल रोल निभाए. उनकी और रणवीर की जोड़ी इसी फिल्म के साथ हिट हुई थी.
चेन्नई एक्सप्रेस
मिन्नम्मा के रोल में दीपिका ने फैंस को खूब हंसाया. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की हिट जोड़ी थी.
धूम 3
आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की धूम 3 जोरदार हिट थी. ये 2013 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
भाग मिल्खा भाग
फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग को रिलीज़ हुए भी 10 साल हो गए हैं. फिल्म के लिए फरहान ने जमकर महनत की थी.
रांझना
सोनम कपूर और धनुष स्टारर रांझना भी 2013 में रिलीज़ हुई थी. 10 साल हो गए पर रांझना के कुंदन के डायलॉग्स आज भी ज़हन में ताजा हैं.
दी लंचबॉक्स
इला और साजन फर्नांडिस की ये कहानी बेहद हटकर थी. रितेश बत्रा की ये फिल्म एक अंडररेटेड मास्टरपीस है. ये भी इस साल रिलीज़ के 10 साल पूरे कर रही है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना