Date: June 19, 2023
By Manasi Samadhiya
भयंकर विवादों में रही ये फिल्में
बीते वीकेंड फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से ही दर्शक निराश हैं. फिल्म के फैक्ट्स में भयंकर गड़बड़ है. 'आदिपुरुष' के VFX, एक्टिंग और कॉस्ट्यूम्स की जमकर बुराई हो रही है.
सबसे ज्यादा गाज फिल्म के डायलॉग्स पर गिरी है. इतनी के मेकर्स ने डायलॉग्स को बदलने की बात कही है. इससे पहले भी कई फिल्मों पर धार्मिक विवाद हुए हैं.
दी केरला स्टोरी
धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाती इस फिल्म पर मुस्लिम किरदारों को डार्क और नेगेटिव शेड में दिखाने के आरोप लगे थे.
दी कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की रिलीज के साथ ही इस पर प्रोपेगेंडा फैलाने और भ्रामक होने के आरोप लगते रहे.
काली
निर्माता लीना मणिमेकलाई की फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था. पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था, फेम में LGBTQ फ्लैग भी दिख रहा था.
सम्राट पृथ्वीराज
इस फिल्म को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने सामने थे. करणी सेना के दबाव के बाद मेकर्स को फिल्म के टाइटल में 'सम्राट' जोड़ना पड़ा था.
लक्ष्मी
OTT पर रिलीज हुई अक्षय की इस फिल्म के नाम पर भी जमकर विवाद हुआ था. पहले फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' था, जिसे बदलकर लक्ष्मी किया गया.
सेक्सी दुर्गा
इस फिल्म के टाइटल को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसे देवी दुर्गा का अपमान कहा गया. विरोध के बाद मेकर्स ने टाइटल बदलकर 'एस दुर्गा' किया था.
अ सूटेबल बॉय
ये फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज है. जिसमें एक्ट्रेस तब्बू का मंदिर प्रांगण के अंदर एक किसिंग सीन है. इस सीन को लेकर बहुत विवाद हुआ था. हिंदू संगठनों ने सीरीज का विरोध किया था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना