Date: July 26, 2023
By Manasi Samadhiya
क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी पर बनीं बॉलीवुड फिल्में
एक क्रॉस बॉर्डर लव सिटोरी यकीनन बहुत चैलेंजिंग होती है. इसलिए क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरीज पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं.
वीर-ज़ारा
यश चोपड़ा की ये पीरियोडिक ड्रामा फिल्म साल 2004 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ये भारत-पाक रिश्तों को दर्शाती एक दिल छू जाने वाली लव स्टोरी है.
रेफ्यूजी
साल 2000 में आई जेपी दत्ता की इस फिल्म से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने अपना डेब्यू किया था. ये फिल्म एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी थी.
गदर - एक प्रेम कथा
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर' पार्टिशन के समय की लव स्टोरी है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने बेहतरीन काम किया है.
एक था टाइगर
साल 2012 में आई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ ने जबरदस्त काम किया है. फिल्म में एक्शन के साथ एक लव स्टोरी भी है.
PK
इस फिल्म में भी एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी और उसके चैलेंजेस दिखाए गए हैं. फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत हैं.
हैप्पी भाग जाएगी
ये एक क्रॉस-बॉर्डर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अमृतसर से भागी एक दुल्हन पाकिस्तान पहुंच जाती है.
राज़ी
ये 2018 में आई एक स्पाई थ्रिलर है. पर फिल्म में एक क्रॉस बॉर्डर ट्रैजिक लव स्टोरी भी है. फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना