फिल्मों में एक्टिंग करने वाले डायरेक्टर्स

31 March 2025 

Author: Shivangi

Bollywood में कुछ ऐसे डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं. लेकिन जब मौका मिला, तो एक्टिंग में भी हाथ आजमा लिया.  

डायरेक्टर 

Image Credit: IMDB

तिग्मांशु धूलिया ने हासिल, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, शागिर्द और बुलेट राजा जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. फिल्में बनाने के अलावा, तिग्मांशु धूलिया ने एक्टिंग भी की है.  

तिग्मांशु धूलिया

Image Credit: IMDB

साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में तिग्मांशु धूलिया ने 'रामाधीर सिंह' का किरदार निभाया था. इस फिल्म के अलावा, उन्होंने रात अकेली है और होली काऊ में भी ऐक्टिंग की है.  

गैंग्स ऑफ वासेपुर 

Image Credit: IMDB

साल 2012 में आई फिल्म 'शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी' में फराह ने लीड रोल किया था. इसके अलावा, फराह ने कुछ कुछ होता है और कल हो ना हो में भी छोटे-छोटे कैमियो किए हैं.  

फराह खान 

Image Credit: IMDB

करण जौहर ने 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से फिल्मों में अपना ऐक्टिंग डेब्यू किया था.  

करण जौहर  

Image Credit: IMDB

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अनुराग कश्यप ने 'शैतान' और 'अकीरा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.  

अनुराग कश्यप  

Image Credit: IMDB

गुरु दत्त ने कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं. साथ ही, उन्होंने 'प्यासा' और 'कागज़ के फूल' जैसी क्लासिक फिल्मों में भी ऐक्टिंग की है.  

गुरु दत्त  

Image Credit: IMDB

राज कपूर ने 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'प्रेम रोग' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. साथ ही, उन्होंने बतौर ऐक्टर भी कई फिल्मों में काम किया है.  

राज कपूर  

Image Credit: IMDB