Date: 31-05-2023
By Manasi Samadhiya
हॉलीवुड के साथ बॉलीवुड सितारों का करार
ग्लोबल होते स्टार्स
धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री ग्लोबल हो रही हैं और अब स्टार्स भी ग्लोबल होते जा रहे हैं. कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने हॉलीवुड की लीडिंग टैलेंट एजेंसियों के साथ हाथ मिलाया है.
रणवीर सिंह
इस लिस्ट में सबसे नया नाम रणवीर सिंह का है. रणवीर ने हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी विलियम मोरिस इंडेवर यानी WME के साथ डील साइन की है.
आलिया भट्ट
इससे पहले आलिया भी WME के साथ डील साइन कर चुकी हैं. वो हार्ट ऑफ स्टोन के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
फ्रीडा पिंटो
WME ने स्लमडॉग मिलिनियर की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो को भी साइन किया है. फ्रीडा कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.
संजय लीला भंसाली
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी हॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ हाथ मिला चुके हैं. भंसाली प्रोडक्शन्स ने WME के साथ डील साइन की है.
डेबी राव
WME के साथ हाथ मिलाने वाले बॉलीवुड सितारों में डायरेक्टर डेबी राव का नाम भी शामिल है.
SS राजामौली
दुनिया भर में RRR को मिली ख्याति के बाद अमेरिका की क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी ने SS राजामौली के साथ हाथ मिलाया है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से शुरुआत कर प्रियंका आज ग्लोबल स्टार बन गईं हैं. वे अमेरिकन एजेंसी CAA के साथ काम करने वाली पहली बॉलीवुड स्टार थीं.
राधिका | सोनम
इससे पहले यूएस की यूनिइटेड टैलेंट एजेंसी 2016 में सोनम कपूर और 2018 में राधिका आप्टे को साइन कर चुकी है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना