24 Feb 2025
Author: Ritika
अमिताभ बच्चन का शुरुआती नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया था. लेकिन बाद में उनके पिता ने नाम बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया.
Image Credit: Instagram
लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज था.
Image Credit: IMDb
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया.
Image Credit: IMDb
एक्ट्रेस का असली नाम भानुरेखा गणेशन हैं. लेकिन उन्होंने अपने नाम को छोटा करके रेखा कर लिया.
Image Credit: IMDb
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. जिसे बाद में बदलकर उन्होंने राजेश कर लिया.
Image Credit: IMDb
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी हैं. लेकिन बाद में उन्होंने अपना सरनेम अपने पिता के सरनेम पर कर लिया.
Image Credit: Instagram
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया हैं.
Image Credit: Instagram
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यांगर अयप्पन था. इसे उन्होंने छोटा करते हुए सिंपल नाम श्रीदेवी का चयन किया था.
Image Credit: Instagram