जीने का अंदाज बदलने वाली फिल्में

17 March 2025 

Author: Shivangi

हर साल दुनियाभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो लाइफ के बारे में कई चीजें सिखाती हैं.

फिल्में 

Image Credit: Imdb

'क्वीन' साल 2013 में रिलीज हुई थी. जिसमें कंगना रनौत ने लीड रोल किया है. कंगना ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है. जो अपने हनीमून पर पेरिस अकेले जाती है. जहां उसे लाइफ के बारे में कई चीजें सीखने को मिलती हैं.

क्वीन

Image Credit: Imdb

'इंग्लिश-विंग्लिश' में श्रीदेवी ने काम किया है. जिसकी कहानी शशि नाम की स्त्री के बारे में है, जो इंग्लिश बोलना नहीं बोल पाती है. लेकिन अपने अमेरिका ट्रिप के दौरान वह इंग्लिश सीखने के लिए इंस्पायर होती है.

इंग्लिश-विंग्लिश

Image Credit: Imdb

साल 2005 में आई इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने इकबाल नाम के लड़के का किरदार निभाया है. इकबाल की कहानी ऐसे लड़के की है, जिसके सामने कई परेशानियां आती हैं, फिर भी वह अपने सपने को पूरा करता है.

इकबाल

Image Credit: Imdb

'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी ईशान नाम के लड़के की है. जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित होता है और जिसे चीजों को समझने में काफी दिक्कत होती है. 

तारे जमीन पर

Image Credit: Imdb

'Soul' एक एनिमेटेड फिल्म है. जिसकी कहानी 'जो' नाम के इंसान के बारे में है. 'जो' अपने शरीर से अलग हो जाता है और उसे वापस आने का रास्ता खोजना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में उसे लाइफ के बारे में कई चीजें पता चलती हैं.

Soul

Image Credit: Imdb

इस फिल्म की कहानी अमेरिकी बिजनेसमैन 'क्रिस गार्डनर' की है. जो होमलेस से लेकर सफल बिजनेसमैन तक का सफर तय करते हैं. फिल्म में Will Smith और उनके बेटे ने काम किया है.

The Pursuit of Happyness

Image Credit: Imdb

फिल्म में Julia Roberts ने लीड रोल निभाया है. जो एलिजाबेथ गिल्बर्ट का किरदार निभा रही हैं. एलिजाबेथ का तलाक हो जाता है. जिसके बाद वो ट्रिप पर कई देशों में घूमने निकलती है. जिससे उन्हें खुद की खोज करने में मदद मिलती है. 

Eat Pray Love

Image Credit: Imdb