5 Dec 2024
Author: Shivangi
बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है. बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.
Image Credit: Instagram
अनुपम खेर साल 2002 में आई फिल्म Bend It Like Beckham का हिस्सा रहे हैं. इस फिल्म में Parminder Nagra और Keira Knightley ने लीड रोल किया है.
Image Credit: Instagram
Slumdog Millionaire साल 2008 में आई थी. इस फिल्म को ऑस्कर भी दिया गया. इस फिल्म में अनिल कपूर रियलिटी शो के होस्ट के रोल में नजर आए थे.
Image Credit: Instagram
साल 2017 में XXX: Return of Xander Cage में दीपिका पादुकोण ने काम किया है.
Image Credit: Instagram
साल 2023 में आई फिल्म Tenet में डिम्पल कपाड़िया ने ऐक्टिंग की है. डिम्पल के अलावा इस फिल्म में Robert Pattinson और Elizabeth Debicki जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
Image Credit: Instagram
इरफ़ान ख़ान ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में The Warrior, Slumdog Millionaire, Life of Pi और Jurassic World जैसी फिल्में शामिल हैं.
Image Credit: Instagram
The Great Gatsby साल 2013 में आई एक अमेरिकी फिल्म है. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने काम किया है. वहीं, फिल्म के लीड एक्टर Leonardo DiCaprio और Tobey Maguire हैं.
Image Credit: Instagram
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड की फिल्म Heart of Stone में काम किया है. ये फिल्म 2023 में आई थी. आलिया के अलावा इस फिल्म में Gal Gadot ने भी काम किया है.
Image Credit: Instagram