11 Feb 2025
Author: Shivangi
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाया है.
Image Credit: IMDB
श्रद्धा कपूर ने अपनी कई फिल्मों में गाना गाया है, जिसमें 'एक विलेन', 'हैदर' और 'रॉक ऑन 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Image Credit: IMDB
अमिताभ बच्चन ने 'सरकार 3' और 'बागबान' में गाना गाया है. इसके अलावा, 'लावारिस', 'सिलसिला' जैसी फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी है.
Image Credit: IMDB
फ़रहान अख्तर एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं. फ़रहान ने 'रॉक ऑन', 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में गाना गाया है.
Image Credit: IMDB
परिणीति चोपड़ा ने 'मेरी प्यारी बिंदु' और 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म 'चमकीला' के गानों में अपनी आवाज़ दी है.
Image Credit: IMDB
आलिया भट्ट ने 'हाईवे' फिल्म के 'सूहा-साहा' गाने में अपनी आवाज़ दी है. इसके अलावा, 'मैं तेनु समझावां की' और 'एक कुड़ी' जैसे गानों को भी गाया है.
Image Credit: IMDB
2015 में 'हीरो' फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक 'मैं हूं हीरो तेरा' को सलमान खान ने अपनी आवाज़ दी है.
Image Credit: IMDB
शाहरुख खान ने 'अपुन बोले तू मेरी लैला' गाने को अपनी आवाज़ दी है. यह गाना 'जोश' फिल्म का है, जो साल 2000 में आई थी.
Image Credit: IMDB