एक्टर्स जिन्होंने फिल्मों में गाना गाया

11 Feb 2025

Author: Shivangi 

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाया है.  

एक्टर्स 

Image Credit: IMDB

श्रद्धा कपूर ने अपनी कई फिल्मों में गाना गाया है, जिसमें 'एक विलेन', 'हैदर' और 'रॉक ऑन 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.  

श्रद्धा कपूर

Image Credit: IMDB

अमिताभ बच्चन ने 'सरकार 3' और 'बागबान' में गाना गाया है. इसके अलावा, 'लावारिस', 'सिलसिला' जैसी फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी है. 

अमिताभ बच्चन 

Image Credit: IMDB

फ़रहान अख्तर एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं. फ़रहान ने 'रॉक ऑन', 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में गाना गाया है.  

फ़रहान अख्तर

Image Credit: IMDB

परिणीति चोपड़ा ने 'मेरी प्यारी बिंदु' और 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म 'चमकीला' के गानों में अपनी आवाज़ दी है. 

परिणीति चोपड़ा

Image Credit: IMDB

आलिया भट्ट ने 'हाईवे' फिल्म के 'सूहा-साहा' गाने में अपनी आवाज़ दी है. इसके अलावा, 'मैं तेनु समझावां की' और 'एक कुड़ी' जैसे गानों को भी गाया है.  

आलिया भट्ट

Image Credit: IMDB

2015 में 'हीरो' फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक 'मैं हूं हीरो तेरा' को सलमान खान ने अपनी आवाज़ दी है.  

सलमान खान

Image Credit: IMDB

शाहरुख खान ने 'अपुन बोले तू मेरी लैला' गाने को अपनी आवाज़ दी है. यह गाना 'जोश' फिल्म का है, जो साल 2000 में आई थी.  

शाहरुख खान

Image Credit: IMDB