'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर आ गया है

10 Oct 2024

Author: Shivangi

'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 50 सेकंड की है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालान जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के ट्रेलर पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

भूल भुलैया 3

Image Credit: IMDB

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है. यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर मिलाकर इस ट्रेलर के अब तक 138 मिलियन यानी 13.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं.

सिंघम अगेन

Image Credit: IMDB

कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' राज कपूर की फिल्म 'संगम' का रीमेक होगी. अब द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने इस खबर को गलत बताया है. 

लव एंड वॉर

Image Credit: IMDB

नितेश तिवारी की 'रामायण' पर काम चल रहा है. फिल्म के पहले पार्ट का एक बड़ा हिस्सा शूट किया जा चुका है. इंडिया टुडे ने एक सोर्स के हवाले से बताया कि 'रामायण' को तीन भागों में बनाने की प्लानिंग है.

रामायण

Image Credit: IMDB

27 सितंबर को Jr NTR की 'देवरा: पार्ट 1' रिलीज़ हुई. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में Jr NTR ने कहा, ''एक दर्शक के तौर पर हम आज कल बहुत नेगेटिव हो गए हैं. 

देवरा

Image Credit: IMDB

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' फ्रांस में रिलीज़ हो गई है. वहां इसे 185 थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है. 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' एक मलयालम-हिन्दी फीचर है.

ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट

Image Credit: IMDB

द हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Freida McFadden की बुक The Housemaid पर एक फिल्म बनने जा रही है. जिसका नाम होगा 'द हाउसमेड'. फिल्म में लीड रोल के लिए सिडनी स्वीनी और अमांडा सेफ्रीड से बात की जा रही है.

द हाउसमेड

Image Credit: IMDB

हाल ही में एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने अपनी तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय' के तीसरे पार्ट को लेकर बात की. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए निखिल ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

कार्तिकेय

Image Credit: IMDB