'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' में कौन निकला आगे? 

4 Nov 2024

Author: Shivangi

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसमें दोनों ही फिल्मों की टिकटों की जमकर एडवांस बुकिंग हुई. ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में 'भूल भुलैया 3' की 55.43 लाख और 'सिंघम अगेन' की 51.25 लाख टिकटे बिकी.

'BB3' और 'सिंघम अगेन'

Image Credit: Imdb

द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Warner Brothers अपनी वेब सीरीज़ Game of Thrones पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है. किसी भी फिल्ममेकर, कास्ट और राइटर को अभी ऑन बोर्ड नहीं लिया गया है.  

Game of Thrones 

Image Credit: Imdb

सलमान खान और शाहरुख खान की कल्ट फिल्म 'करण-अर्जुन' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक टीज़र रिलीज़ किया है. 

करण-अर्जुन 

Image Credit: Imdb

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन सऊदी अरब में दोनों ही फिल्मों को बैन कर दिया गया है. 

BB3 

Image Credit: Imdb

1 नवंबर को वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीज़र सिनेमाघरों में दिखाया गया. इस दो मिनट लंबे टीज़र में वरुण धमाकेदार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. टीज़र में वामिका गब्बी, कीर्ती सुरेश और जैकी श्रॉफ भी नज़र आए.

बेबी जॉन 

Image Credit: Imdb

काजोल अपनी फिल्म 'मां' से हॉरर जॉनर में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म को विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर हैं. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने हाल ही में फिल्म के इनिशियल रशेज़ देखे.

मां

Image Credit: Imdb

धनुष की पैन-इंडिया फिल्म 'कुबेरा' से जुड़ा अपडेट आया है. 123 तेलुगु की खबर के मुताबिक, फिल्म का शूट लगभग पूरा हो गया है. बस दो गाने शूट होने बाकी हैं. दिसंबर में शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी.

कुबेरा

Image Credit: Imdb

मिथुन चक्रबर्ती के बेटे नमाशी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का टीज़र आ गया है. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म को शिकागो और लॉस एंजेलिस की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है. 

नमाशी 

Image Credit: Imdb