Date: Sep 29, 2023

By Jyoti Joshi

OTT की ये तेलुगू थ्रिलर फिल्में सीट से हिलने नहीं देंगी

kshanam

2016 की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. एक NRI बैंकर की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड की किडनैप हुई बच्ची को ढूंढने भारत आता है. रविकांत परेपु ने डायरेक्ट की है. 

Pic Courtesy: India Today

red 

कहानी एक मर्डर और बचपन में एक-दूसरे से अलग हुए जुड़वां लोगों के इर्द गिर्द घूमती है. नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. लीड रोल में है राम पोथिनेनी. 

Pic Courtesy: India Today

118

एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की कहानी है जो एक महिला की मौत से जुड़ा सपना देखता है. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Pic Courtesy: IMDB

nishabdham 

2020 में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है. एक वर्ल्ड फेमस वायलिन प्लयेर का हॉन्टेड विला में मर्डर हो जाता है. प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

Pic Courtesy: India Today

HIT (The 2nd case) 

एक पुलिसवाले की कहानी है जो शहर में हो रहे मर्डर के केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी लेता है. शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट की है. 

Pic Courtesy: India Today

anukokunda oka raju 

ये तेलुगू की सबसे बढ़िया थ्रिलर्स में शुमार हैं. एक लड़की की कहानी है जो अपनी जिंदगी से गायब हुए एक दिन की मिस्ट्री सॉल्व करने की कोशिश में है.

Pic Courtesy: India Today

rakshasudu

2019 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. एक सब इंस्पेक्टर की कहनी है जो नाबालिगों को निशाना बना रहे सीरियल किलर की तलाश में है.

Pic Courtesy: India Today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146