सत्यजीत रे की बेहतरीन फिल्में

5 Feb 2025

Author: Shivangi 

सत्यजीत रे एक डायरेक्टर के साथ-साथ राइटर और पेंटर भी थे. इन्हें अपने क्रिएटिव कामों के लिए 32 नेशनल अवॉर्ड्स और भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

सत्यजीत रे 

Image Credit: Imdb

सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचीवमेंट का ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया गया.

ऑस्कर

Image Credit: Imdb

ये फिल्म साल 1955 में आई थी, जो सत्यजीत रे की पहली फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी एक गरीब परिवार की कहानी है, जो अपू और दुर्गा के नाम के दो बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है.

पाथेर पांचाली

Image Credit: Imdb

साल 1956 में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में पाथेर पांचाली के आगे की कहानी दिखाई गई है, जिसमें 'अपू' के बचपन और बड़े होने के बाद की कहानी है. कहानी में अपू अपने पिता के गुजर जाने के बाद कलकत्ता पढ़ने जाता है.

अपराजितो

Image Credit: Imdb

'अपुर संसार' में 'अपराजितो' के बाद की कहानी है. ये अपू ट्रायलॉजी की आखिरी फिल्म है. फिल्म में अपू के विवाह के बाद की कहानी दिखाई गई है.

अपुर संसार

Image Credit: Imdb

'जलसाघर' साल 1958 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक जमींदार की है. इस फिल्म में बेगम अख्तर, रोशन कुमारी, उस्ताद बिस्मिल्ला और वहीद खान ने काम किया है.

जलसाघर

Image Credit: Imdb

'देवी' साल 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शर्मिला टैगोर, सौमित्र चटर्जी और छबी बिस्वास ने काम किया है. फिल्म की कहानी एक युवा महिला की है, जिसे लोग 'देवी' मानने लगते हैं.

देवी

Image Credit: Imdb

साल 1966 में आई इस फिल्म को हिंदी और बांग्ला भाषा में रिलीज किया गया था. यह एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है.

नायक

Image Credit: Imdb