प्रीति जिंटा और उनकी फिल्मोग्राफी 

17 April 2025 

Author: Shivangi

90s के दौर में प्रीति जिंटा ने अलग-अलग कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें से कुछ फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया.

प्रीति जिंटा

Image Credit: Imdb

'कल हो न हो' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा के अलावा शाहरुख खान, सैफ अली खान और जया बच्चन ने काम किया है.

कल हो न हो  

Image Credit: Imdb

'दिल से' साल 1998 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म प्रीति जिंटा की पहली फिल्म थी. जिसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने काम किया है.

दिल से 

Image Credit: Imdb

'वीर-ज़ारा' साल 2004 में रिलीज हुई थी. जो उस साल की सबसे हिट फिल्म रही. ये एक लव स्टोरी फिल्म है. जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने भी काम किया है.

वीर-ज़ारा

Image Credit: Imdb

'लक्ष्य' को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया. जो साल 2004 में रिलीज हुई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने काम किया है.

लक्ष्य  

Image Credit: Imdb

'दिल चाहता है' साल 2001 में रिलीज हुई थी. जो तीन दोस्तों की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में प्रीति जिंटा के अलावा आमिर ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, डिंपल कपाड़िया और अक्षय खन्ना ने काम किया है.

दिल चाहता है  

Image Credit: Imdb

'कोई मिल गया' एक Sci-fi है. जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. वहीं, फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा ने लीड रोल निभाया था.

कोई मिल गया  

Image Credit: Imdb

साल 2000 में आई इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने ही लीड रोल निभाया था. वहीं, फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, सैफ अली खान और अनुपम खेर ने काम किया है.

क्या कहना  

Image Credit: Imdb