Date: June 16, 2023
By Manasi Samadhiya
मार्वल कॉमिक यूनिवर्स के बेस्ट सुपरहीरोज
21 जून को मार्वल कॉमिक यूनिवर्स यानी MCU की नयी सीरीज सीक्रेट इनवेजन का प्रीमियर होने वाला है. इस सीरीज में एवेंजर्स को बनाने वाले निक फ्यूरी एक बार फिर लौट रहे हैं.
सीक्रेट इनवेजन में फ्यूरी को आकार बदलने वाले स्कर्ल्स से पृथ्वी पर एक गुप्त आक्रमण के बारे में पता चलता है और मानवता को बचाने की कोशिश होती है. चलिए MCU दुनिया के बेस्ट सुपरहीरोज पर नजर डालते हैं.
कैप्टन अमेरिका | स्टीव रोजर्स
कैप्टन अमेरिका. मैन विद अ प्लान. स्टीव ने दुनिया को हाइड्रा और नाज़ियों से बचाया. फिर कई साल बाद बर्फ में जमने के बाद एवेंजर्स को लीड करने आया.
आयरन मैन | टोनी स्टार्क
आयरन मैन है इसलिए एवेंजर्स भी है. प्लेबॉय, करोड़पति, परोपकारी स्टार्क से आयरन मैन की जर्नी तब शुरू हुई जब उसे आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया.
थॉर
एक घमंडी राजा से एक ऐसे भगवान तक जो अपने लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. फिल्म में थॉर के कैरेक्टर काफी बदलाव से गुजरता है. ये मार्वल के सबसे एंटरटेनिंग कैरेक्टर्स में से एक है.
ब्लैक विडो | नताशा रोमनऑफ
बाहुबल, गैजेट्स और तेज़ जासूसी दिमाग वाली एक कातिल जो दु:खभरे और काले इतिहास से आगे चल बलिदानी बनी. थानोस से दुनिया को बचाने के लिए प्राण तक त्याग देती है.
ब्लैक पैंथर | ट'चाला
पिता की हत्या के बाद प्रिंस ट'चाला ने वकांडा का राजकाज संभाला. वे ब्लैक पैंथर बनकर एवेंजर्स में शामिल हुए. वाइब्रेनियम की ताकत और उन्नत गैजेट्स के बावजूद एक शांत मन वाले राजा.
हल्क | ब्रूस बैनर
गामा रेडिएशन ने जीनियस बैनर को एक दैत्य बनाया लेकिन बहुत सी शक्तियां भी दीं. तबाही की शक्तियां एवेंजर्स टीम की स्ट्रेंथ और कमजोरी दोनों है.
हॉकआई | क्लिंट बार्टन
जादूगरों, सुपरह्यूमन, एलियंस और भगवानों की दुनिया में एक आम आदमी. जिसे चोट लगती है, खून भी बहता है. लेकिन तेज़ नज़र, निशाना और स्किल्स उसे उसे टीम के लिए ज़रूरी बनाती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना