Date: June 22, 2023
By Manasi Samadhiya
मस्ट वॉच कोर्टरूम ड्रामा फिल्में
बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी कोर्टरूम ड्रामा फिल्में बनी हैं जो मास्टरपीस हैं और आपको जरूर देखनी चाहिए.
मुल्क (2018)
'सभी मुस्लिम आतंकवादी नहीं होते', अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ इस जरूरी मैसेज के इर्द-गिर्द घूमती है. 'मुल्क' में ऋषि कपूर ये लेकर तापसी तक सभी ने जबरदस्त एक्टिंग की है.
पिंक (2016)
बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दे और 'कंसेट' जैसे जरूरी कांसेप्ट को समझाती ये फिल्म कई मौकों पर आपके रोंगटे खड़े कर देती है. फिल्म में 'अमिताभ बच्चन' वकील की भूमिका में हैं.
दामिनी (1993)
राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में सनी देओल का 'तारीख पर तारीख' वाला डायलॉग बड़ा फेमस है. फिल्म एक हाउस हेल्प के रेप के इर्द-गिर्द घूमती है.
जॉली LLB (2013)
ये फिल्म दर्शकों को भरपूर हंसाने के साथ एक जरूरी संदेश भी देती है. जज के किरदार में सौरभ शुक्ला फिल्म के बैकबोन हैं.
ओह माय गॉड (2012)
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ये फिल्म धर्म के नाम पर फैलाए गए पाखंड पर चोट करती है. नास्तिक 'कांजी' की भूमिका में परेश रावल फिल्म में भगवान पर केस करते हैं.
आर्टिकल 375 (2019)
अजय बहल द्वारा निर्देशित 'आर्टिकल 375' की कहानी बलात्कार के एक केस के इर्द-गिर्द घूमती है. सही और गलत के बीच के 'ग्रे एरिया' को खंगालती ये फिल्म आपको देखनी चाहिए.
क्रिमिनल जस्टिस (2019)
ये फिल्म नहीं सीरीज है. पर ये लिस्ट इस नाम के बिना अधूरी होती. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, कीर्ति कुल्हारी जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना