दिमाग में चोट लगने से होती हंसने की बीमारी 

27 May 2024

Author: Shivangi

'बाहुबली' की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को हंसने की बीमारी है. इस बीमारी के कारण वो हंसना शुरू करती हैं तो कई मिनटों तक उसे रोक नहीं पाती हैं. 

अनुष्का शेट्टी 

Credit: Instagram

अनुष्का शेट्टी ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में इस बीमारी का खुलासा किया था. इस बीमारी को मेडिकल टर्म्स में स्यूडोबुलबार इफेक्ट कहते हैं.

स्यूडोबुलबार इफेक्ट

Credit: Instagram

अनुष्का शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे एक लाफिंग डिसीज है, क्या हंसना भी कोई परेशानी हो सकती है? पर मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या है'.

कई परेशानियां

Credit: Instagram

अनुष्का शेट्टी ने बताया कि कभी-कभी वो अपनी  हंसी को 20 मिनट तक रोक नहीं पाती. कॉमेडी सीन शूट करते वक्त कई बार वो जमीन पर लोट-पोट हो जाती हैं. 

हंसी रोकना मुस्किल 

Credit: Instagram

अनुष्का शेट्टी का कहना है कि इस बीमारी के कारण कई बार उन्हें सेट पर दिक्कत हो जाती है. कई बार शूटिंग को भी रोकना पड़ता है.

शूटिंग मुश्किल

Credit: Instagram

मेडिकल टर्म्स में इस बीमारी को स्यूडोबुलबार अफेक्ट कहते हैं. ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इससे पीड़ित शख्स अपना हंसना-रोना और बाकी इमोशंस को रोक नहीं पता. 

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर

Credit: Pexels

इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है. इस बीमारी का मरीज की वास्तविक स्थिति से कोई लेना-देना नहीं होता है. 

लक्षण 

Credit: Pexels

एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसा होने पर गहरी और धीमी सांस लेनी चाहिए. कंधे, गर्दन और चेस्ट के आसपास की मसल्स को आराम देना भी मददगार हो सकता है. 

इलाज 

Credit: Pexels