'बैडैस रविकुमार' के डायलॉग के पीछे की कहानी

10 Jan 2025

Author: Shivangi

5 जनवरी को 'बैडैस रविकुमार' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसके बाद फिल्म का एक डायलॉग्स काफी चर्चा में है. फिल्म का एक डायलॉग 'तेरे शरीर में उतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है' काफी वायरल हो चुका है. फिल्म के राइटर बंटी राठौड ने एक इंटरव्यू में डायलॉग के बनने की कहानी बताई है. 

बैडैस रविकुमार

Image Credit: Imdb

बंटी राठौड ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो "पहले ये डायलॉग होने वाला था -'तेरे शरीर में जितना खून होता है, उतना मैं नाली मैं बहा देता हूं. मैं इससे पूरी तरह कनविंस्ड नहीं था. मैंने हिमेश भाई को बोला कि मेरे पास एक और ऑप्शन है. मैंने वो उन्हें सुनाया. जिसे सुनकर वो खुश हो गए". 

डायलॉग

Image Credit: Imdb

'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'कांटे', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वो 73 साल के थे. 

प्रीतीश नंदी

Image Credit: Imdb

खबर है कि 'देवा' के बाद शाहिद की अगली फिल्म एटली के साथ होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया, 'शाहिद पिछले पांच महीनों से एटली के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

एटली

Image Credit: Imdb

बताया जा रहा है कि अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनने जा रही 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी को निकाल दिया गया है. पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ''आशिकी फ्रैंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की हीरोइनों की बहुत प्योर वाइब थी.

आशिकी 3

Image Credit: Imdb

प्रियंका चोपड़ा, शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' के साथ एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ गई हैं. ये फिल्म इस साल लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में Oscar के लिए भी शॉर्टलिस्ट हुई है. ये 9 साल की अनुजा की कहानी है.

अनुजा

Image Credit: Imdb

शहीद कपूर की 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल गया है. जल्द ही मेकर्स इसे रिलीज़ कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकेंड लंबा होगा. 

देवा

Image Credit: Imdb

सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. रिलीज़ से पहले सोनू ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि फिल्म की पहले दिन की टिकट मात्र 99 रुपये में मिलेगी.

फतेह

Image Credit: Imdb