'जवान' का सीक्वल 

19 Dec 2024

Author: Shivangi

एटली ने हाल ही में शाहरुख खान की 'जवान' के सीक्वल पर बात की. उन्होंने कहा, "'मेरी सारी फिल्मों के दूसरे पार्ट बनाए जा सकते हैं. मगर मैंने किसी का पार्ट 2 नहीं बनाया. इसमें समय भी बहुत लगता है. जब भगवान मुझसे कहेगा, मेरा दिल मुझसे कहेगा कि दूसरा पार्ट बनाओ तब मैं बनाऊंगा.''

जवान

Image Credit: Imdb

2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए रश्मिका मंदन्ना को साइन कर लिया गया है.

कॉकटेल 2

Image Credit: Imdb

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो गई है. मगर यूके की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर गई फिल्म 'संतोष' ने 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है. 

संतोष

Image Credit: Imdb

जब एटली से उनकी फिल्म A6 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो स्क्रिप्ट के फाइनल स्टेज पर आ चुके हैं. जब उनसे फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो एटली बोले, ''अभी आपको इसकी कास्टिंग के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा''. 

एटली

Image Credit: Imdb

बीते अगस्त में खबर आई थी कि अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं. इसका टाइटल 'रेंजर' था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजट के चलते फिल्म शुरू होने से पहले ही अटक गई.

रेंजर

Image Credit: Imdb

पिंकविला मास्टरक्लास में एटली ने सलमान के 'बेबी जॉन' वाले कैमियो पर बात करते हुए कहा, "मैं सेट पर टाइम से पहुंचा लेकिन सलमान खान 20 मिनट पहले आ गए थे. वो शेर की तरह बैठे हुए थे''.

'बेबी जॉन'

Image Credit: Imdb

'भक्षक' फेम डायरेक्टर पुलकित एक कोर्टरूम ड्रामा बनाने जा रहे हैं. पीपिंगमून में छपी खबर में बताया गया है कि इस फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और शबाना आज़मी साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे.

करीना- जयदीप

Image Credit: Imdb

पिंकविला मास्टरक्लास में एटली ने बताया कि वो मुराद खेतानी के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में होंगे. 

विजय सेतुपति

Image Credit: Imdb