अल्लू अर्जुन की फिल्म में पांच हीरोइन

05 Mar 2025

Author: Ritika

एटली अपनी अगली फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में पांच एक्ट्रेस हो सकती हैं. ये फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित बताई जा रही है.

अल्लू अर्जुन-एटली

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में कहा, "वो 4-5 सालों में एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें कोई मेल एक्टर ना हो. लेकिन कुछ लोगों को वो भी पसंद नहीं आएगी."

संदीप वांगा

Image Credit: IMDb

ऋतिक रौशन और Jr NTR 'वॉर 2' के लिए एक डांस सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. इस गाने में दोनों एक्टर के बीच फेस ऑफ डांस होगा. इसमें 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स भी होंगे.

'वॉर 2' 

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर शूजीत सरकार ने कहा, "शाहरुख के साथ काम करना यादगार अनुभव रहा है. वो बहुत फिट लग रहे थे. उन्होंने आठ घंटे तक सेट नहीं छोड़ा."

शाहरुख खान

Image Credit: Instagram

सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज हो गया है. इसे नकाश अजीज और देव नेगी ने मिलकर गाया है. इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.

'सिकंदर' का गाना

Image Credit: India Today

विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर आ गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म इंदिरा IVF के फाउंडर अजय मुर्दिया की जिंदगी से इंस्पायर्ड है.

'तुमको मेरी कसम'

Image Credit: IMDb

विकी कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस से 479 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सिनेमाघरों में फिल्म का तेलुगु वर्जन भी मार्च में रिलीज होने वाला है.

'छावा' के 500 करोड़

Image Credit: Instagram

हुलु की सीरीज 'द हैंडमेड्स टेल' के सीक्वल पर काम चल रहा है. इसका नाम 'द टेस्टामेंट्स'होगा. सीरीज में लूसी हैलिडे लीड रोल में नजर आएंगी.

'द हैंडमेड्स टेल'

Image Credit: IMDb