01 Jan 2025
Author: Ritika
पुष्पा 2 ने प्रभास की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन कौन सा? ये आगे पढ़ें.
Image Credit: IMDb
DCU की फिल्म 'सुपरगर्ल: वुमन ऑफ टुमारो' में जेसन मोमोआ लोबो नाम का किरदार निभाने वाले हैं. लोबो इस यूनिवर्स के विलेन है जो अपने वॉयलेंट बिहेवियर के लिए फेमस है. मिली एलकॉक इस फिल्म में लीड रोल में हैं.
Image Credit: IMDb
अनुराग कश्यप ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए कहा,'फिल्म मेकिंग वाला जुनून निकल चुका है. इसलिए मैं अगले साल मुंबई से निकलना चाहता हूं. मैं साउथ जा रहा हूं. मैं वहां जाना चाहता हूं, जहां अभी भी फिल्म मेकिंग में मजा है.'
Image Credit: India Today
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने इंडियन कलेक्शन में कमाई के मामले में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया. 'बाहुबली 2' ने इंडिया में 1030. 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 'पुष्पा 2' ने भारत में 1157 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Image Credit: IMDb
थिएटर आर्टिस्ट सुजाता मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया,"जब मैं थिएटर किया करती थी उस वक्त आमिर खान भी ट्रेनिंग ले रहे थे. वो उस वक्त बैकस्टेज काम किया करते थे और बैकस्टेज लोगों को पानी पिलाया करते थे."
Image Credit: IMDb
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर में बैकग्राउंड स्कोर और VFX की तारीफ फैंस ने की. टीजर आते ही फैंस ने इसका शाहरुख खान कनेक्शन भी ढूंढ निकाला. दरअसल, फिल्म का VFX और कलर ग्रेडिंग शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने किया है.
Image Credit: IMDb
एस एस राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म SSMB 29 का कुछ हिस्सा आंध्र प्रदेश की 'बोरा केव्स' में भी शूट किया जा सकता है.ये फिल्म का अहम हिस्सा होगा. खबरें ये भी हैं कि फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं
Image Credit: IMDb
गलाटा प्लस ने प्रोड्यूसर राउंड टेबल इंटरव्यू में बॉलीवुड vs साउथ सिनेमा को लेकर डिस्कशन हुआ. नागा वामसी पर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा,"बोनी जी के बगल में बैठा ये बदतमीज आदमी कौन है? इसकी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूड दोनों ही खराब हैं."
Image Credit: India Today