ऑस्कर जीतने वाली एनिमेटेड फिल्में

6 Dec 2025

Author: Shivangi

हर साल कई एनिमेटेड फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होती हैं. इन्हीं लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं. जिन्होंने अपने काम के लिए ऑस्कर जीता. 

एनिमेटेड फिल्में 

Image Credit: IMDB

साल 2001 में आई एनिमेटेड फिल्म Spirited Away की कहानी एक 10 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक जादुई दुनिया में चली जाती है. इस फिल्म को 75वें ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Spirited Away

Image Credit: IMDB

ये फिल्म साल 2010 में आई थी. जिसमें खिलौनों की दुनिया की कहानी बताई गई है. 'Toy Story 3' ने साल 2011 में ऑस्कर जीता था.

Toy Story 3

Image Credit: IMDB

Wall-E की कहानी रोबोट के इर्द-गिर्द घूमती है. 2008 में आई इस फिल्म को Pixar और Disney Pictures ने साथ मिलकर बनाया है. जिसने 2009 में ऑस्कर जीता.

Wall-E

Image Credit: IMDB

Ratatouille साल 2007 में आई थी. फिल्म की कहानी एक चूहे की है. जिसे खाना बनाना काफी पसंद होता है.

Ratatouille

Image Credit: IMDB

साल 2003 में आई फिल्म Finding Nemo समुद्री मछली की कहानी है. जिसका नाम 'निमो' होता है. वह किसी कारण से कहीं खो जाती है. इस फिल्म को साल 2004 में ऑस्कर दिया गया था.

Finding Nemo

Image Credit: IMDB

The Incredibles को Pixar ने बनाया है. इस फिल्म की कहानी सुपरहीरो के इर्द-गिर्द घूमती है. जो दुनिया को बचाते हैं.

The Incredibles

Image Credit: IMDB

UP साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में एक बूढ़े इंसान और एक छोटे बच्चे की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को साल 2010 में ऑस्कर से नवाजा गया था.

UP

Image Credit: IMDB