'अंदाज़ अपना अपना' पर अपडेट!

13 Feb 2025

Author: Shivangi

आमिर खान और सलमान खान की 'अंदाज़ अपना अपना' अप्रैल में सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने वाली है. जल्द ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. ये फिल्म साल 1994 में आई थी. जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. 

अंदाज़ अपना अपना

Image Credit: Imdb

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' का मोशन पोस्टर आ गया है. 13 फरवरी को फिल्म का टीज़र आएगा. फिल्म को प्रिंस धीमन ने डायरेक्ट किया है. 'केसरी वीर' 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

केसरी वीर

Image Credit: Imdb

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'किल' के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट एक मायथोलॉजिकल फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म के लिए वो राम चरण से बातचीत कर रहे हैं. मेकर्स फिल्म को बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं.

किल

Image Credit: Imdb

लव रंजन और अंकुर गर्ग ने अपनी फिल्म 'वध' का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. पहले पार्ट की तरह संजय मिश्रा और नीना गुप्ता फिल्म में लीड रोल्स में होंगे. जल्द ही फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा. 'वध 2' को भी जसपाल सिंह संधू ही डायरेक्ट करेंगे.

वध

Image Credit: Imdb

सुधांशु राय की फिल्म 'बैदा' का टीज़र आ गया है. ये एक सुपरनैचुरल साइंस-फिक्शन फिल्म है. फिल्म को पुनीत शर्मा ने डायरेक्ट किया है. हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन भी इस फिल्म में अहम रोल्स में हैं. 'बैदा' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

बैदा

Image Credit: Imdb

विजय देवरकोंडा की फिल्म VD12 का टीज़र आ गया है. फिल्म के तेलुगु वर्जन के लिए Jr NTR, तमिल के लिए सूर्या और हिंदी वर्जन के लिए रणबीर कपूर ने वॉइस ओवर किया है. हाल ही में विजय ने अपने सोशल मीडिया पर तीनों को शुक्रिया कहते हुए पोस्ट किया था.

विजय देवरकोंडा

Image Credit: Imdb

हाल ही में एक इवेंट में चिरंजीवी नें कहा, "मैं जब घर पर होता हूं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के साथ हूं. मुझे लगता है कि मैं किसी लेडीज़ हॉस्टल का वार्डन हूं. मैं राम चरण से कहता रहता हूं कि कम से कम इस बार तो एक बेटा पैदा कर लो.

राम चरण 

Image Credit: Imdb

Naomi Watts और William Murray की The Friends का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर आ गया है. ये सिग्रिड नुनेज़ की बेस्टसेलर बुक 'द फ्रेंड्स' का अडैप्टेशन है. फिल्म को स्कॉट मैगीही और डेविड सजल ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

The Friends 

Image Credit: Imdb